Sunday, March 25, 2012
Wednesday, March 14, 2012
BROSID SCHOOL OF CRICKET V JAMMU KASHMIR (wicket highlight)
हरियाणा : ब्रोसिड स्कूल ऑफ़ क्रिकेट और जम्मू कश्मीर के बीच हुए मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.। जम्मू कश्मीर ने सधी हुयी शुरुआत करते हुए ५ ओवर में ३१ रन बना लिए और एक भी विकेट नहीं खोया। इसके बाद ब्रोसिड के कप्तान सोरभ भावरी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई । अब क्या था विकेट का पतझड़ लग गया और जम्मू कश्मीर को महज ७४ रनों पर ढेर कर दिया ।
विकेटों के पतझड़ की एक झलक
विकेटों के पतझड़ की एक झलक
Subscribe to:
Posts (Atom)